कायथा : अजय नवरंग
2 अक्टूबर को समाज सेवक पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय तेजराम परमार की तृतीय जयंती पर जन शिक्षक सीमा परमार श्रीमती लीलावती परमार श्रीमती भावना परमार नारायण परमार जगदीश परमार ओम राजोरिया कैलाश चंद्र राजोरिया द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर परमार परिवार की ओर से कायथा में सीमेंट की कुर्सियों का दान कर कुर्सियों को विभिन्न जगह स्थापित की गई