चरखारी : महेश प्रसाद शर्मा
थाना चरखारी के अंतर्गत आने वाले गांव बप्रेता में आराधना पुत्री स्वर्गीय तुलाराम घर पर अकेली थी तो उसने घर पर रखी कीटनाशक दवा खा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई आराधना की माता राजेश रानी व भाई योगेंद्र खेत पर गए हुए थे
छोटी बहन उपासना पड़ोस में खेल रही थी तो सुना घर पाकर किन्ही कारणों वस आराधना ने कीटनाशक दवा खा ली आराधना की शादी 11 अप्रेल को लक्ष्मन पूरा मध्य प्रदेश में होना तय हुई थी लेकिन लोकडॉन की वजह से शादी नही हो पाई ,चौकी इंचार्ज गौरहरी शिवरतन गुप्ता व हेड कांस्टेबल मासूक अली ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा