गोरखपुर : बीपीमिश्र रिपोर्ट
अम्बेडकर छात्रावास के छात्रों द्वारा इस आपदा की घड़ी में मानवीय संवेदना और सेवभाव से कम्युनिटी किचन के द्वारा हजारों गरीब व बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं,छात्रों द्वारा प्रतिदिन 100 से 150 परिवारों को राशन उपलध कराया जा रहा है, इस बात की जानकारी जब कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को हुई,तो उन्होंने तत्काल छात्रों को मदद के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराई और अंबेडकर छात्रावास के छात्रों को उनके इस कार्य के लिए शुभकामना संदेश पत्र भेजा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राहत सामग्री एवं संदेश पत्र प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह एवं जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने दिया,उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा अपने जेब खर्च से गरीबो एवं असहायों की मदद सेवभाब द्वारा करना बहुत ही नेक कार्य है,इस विषम परिस्तिथियों में जहां छात्र स्वयं परेशान है उन्होंने अपनी चिंता न करते हुए समाज के असहाय और जरूरतमंदों की चिंता की जो छात्रों के समाज के प्रति महान सोच को दर्शाता है,छात्रों द्वारा इस कार्य मे जब भी जिस वस्तु की जरूरत होगी कांग्रेस पार्टी उसे पूरा करेगी,और छात्रों के इस कार्य मे हर स्तर का सहयोग देगी। उनके साथ Aicc सदस्य डॉ सुरहिता करीम, जितेंद्र पांडेय,प्रवीण पासवान,साहिल विक्रम तिवारी,डॉ राजेश यादव,आलोक शुक्ल आदि लोग मौजूद थें।