गोरखपुर : बी. पी. मिश्रा
वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी के जीवन को प्रभावित किया हुआ सभी इस बीमारी की वजह जहां लोगो को अपने घरों मेब रहना पड़ रहा वही दूसरी ओर सफाई कर्मचारी दिन प्रतिदिन नगर की साफ सफाई में लगे हुए है,जिससे गंदगी न फैले और लोग गंदगी की कारण बीमार न पड़ें,सफाई कर्मचारियों द्वारा विषम परिस्थितियों में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहा,इसी तरह वार्ड नंबर 22 हुमायूंपुर में कई सफाई कर्मियों को कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरती उतारकर,फूल मालाओं से सम्मानित किया,उन्होंने ने कहा जिस प्रकार हमारे जीवन को बचाने के लिए डॉक्टर प्रयासरत रहते है उसय प्रकार सफाई कर्मचारी अपने साफ सफाई द्वारा हमारे जीवन को अनेक रोगों से बचाते हैं,कोरोना ने सभी को घरों बन्द कर दिया पर फिर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सफाई कर्मचारी अपने जान की फिक्र न करके लोगो के जीवन को बीमारी से बचाने में लगे हैं,वे भी कोरोना योद्धाओं की तरह इस जंग को लोगो के लिए लड़ रहे हैं,हमारा दायित्व बनता है कि हम जहां भी अपने सफाई कर्मचारियों को देखें उनका सम्मान करें,क्योंकि इस सम्मान के असली हक़दार वही है।