जौनपुर : ओम प्रकाश सेठ
जौनपुर शाहगंज मार्ग पर बादशाही पेट्रोल पम्प के सामने शुक्रवार दोपहर एक बजे तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े साईकिल सवार दो बालकों को रौंदते हुए खेत में जा घुसी। दोनों बालकों की 10 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे पीएचसी सोंधी ले जाया गया जहां बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
बोलोरो में सवार लोगों ने बताया कि वे आजमगढ़ जनपद के पंवई थाना के नसोपुर से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र भुआली का पूरा मल्हनी में शादी समारोह में सपरिवार जा रहे थे। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के कुछ ही मिनटों के बाद मौके पर खेतासराय पुलिस प्रशासन मय फोर्स पहुंची। घायलों का अस्पताल पहुंचाया तथा बालक शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।