आज हम बड़े हो गए लेकिन बचपन से हमारा मनोरंजन करते आ रहे कार्टून आज भी हमारे दिलों दिमाग में बसे है। उन्ही में से एक है डोरेमोन जिसके हम आज भी फैन है और देखने से खुद को नहीं रोक पाते है। अभी ताजा खबर आयी है की डोरेमोन के दोस्त नोबिता की शादी होने वाली है। जी हाँ बचपन से नोबिता जिसे प्यार करता था आज उसी के साथ शादी के बंधन में बांधने जा रहा है। इस सीन को लेकर दर्शक भी खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाए।
भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्टून शोज में डोरेमॉन का नाम जरूर होता है. फुजिको फुजिओ द्वारा गढ़ा गया ये फिक्शन किरदार एक रोबोटिक मेल कैट है जो कि भविष्य से 22वीं सदी में आ जाता है. बच्चे जितना प्यार डोरेमॉन से करते हैं उन्हें उतना ही पसंद आता है वो लड़का जिसके घर में डोरेमॉन रहता है. हम बात कर रहे हैं नटखट बच्चे नोबिता की. लंबे वक्त तक बच्चों और बड़ों का मनोरंजन करता रहा डोरेमॉन उसकी दोस्त शिजूका को कितना पसंद करता है ये तो सभी जानते हैं.