अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वह एक ऐसे नेता हैं जिनकी पूरी दुनिया सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि 78 साल के बाइडेन हर अमेरिकी के राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘ हम जानते हैं कि बाइडेन ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो हम सब में से सबसे बेहतरीन हैं। वह एक ऐसे नेता है जिनकी पूरी दुनिया सम्मान करेगी और बच्चे उनसे प्रेरणा लेंगे।
चेन्नई के एक भारतीय आप्रवासी की 56 वर्षीय बेटी हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी जाने वाली पहली अश्वेत अमेरिकी महिला बनकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि भारतीय मूल के राजनेता पिछले कई दशकों में दुनियाभर के कई देशों मॉरीशस से फिजी तक के प्रमुख के चुने गए हैं। अमेरिका की उपराष्ट्रपति के तौर पर हैरिस इनमें से अब तक की सबसे शक्तिशाली राजनेता होंगी।