अर्जेंटीना में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में देश में 275 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके साथ अर्जेंटीना में कोरोना महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 38216 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना के 7,846 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में अब तक कुल 1,407,277 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।