गोरखपुर : बी. पी. मिश्रा
सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में गुलरिहा के जंगल अयोध्या प्रसाद के अहिरौली टोला पहुंच मृतक राणा चौहान के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहयोग किया जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि भाजपा राज में हत्या,लूट वलात्कार आम वात हो गई है। पुलिस का काम सिर्फ विपक्षियों को परेशान करना रह गया है। कानून व्यवस्था ठीक करने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो गई है सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों, वेरोजगारों की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, भ्रष्टाचार चरम पर है, महिलाओं पर अत्याचार रोकने में फेल सरकार लोकतांत्रिक आन्दोलनकारियों के उत्पीड़न को ही अपनी उपलब्धि मान रही है इस दौरान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अमरेन्द्र निषाद जितेंद्र सिंह अमित सिंह सैथवार बाबूराम यादव देवेंद्र भूषण निषाद राम नक्षत्र यादव दिलिप यादव सिराजुद्दीन रहमानी अशोक चौहान बी के सिंह शिवशंकर गौड़ रमेश यादव मुक्ति नाथ मिश्रा एहतेशाम खान मनोज निषाद राघवेंद्र यादव राजेश निषाद रामजीत यादव आदि मौजूद रहे